मैच के ख़त्म होने के बावजूद कुछ लोग टीवी से सिर्फ़ इसलिए चिपके रहते हैं ताकि मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब किसे मिला है, ये देख सकें. मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब देते समय दर्शकों की नज़रें इसलिए भी टेलीविज़न सेट्स से चिपक जाती हैं क्योंकि उन्हें देखना होता है कि खिलाड़ी को ईनाम के रूप में क्या मिला.

मैच के अंत में किसी खिलाड़ी को कार, तो किसी को मोटे अमाउंट का एक चेक पकड़ाया जाता है. साउथ अफ़्रीकन प्रीमियर डिवीज़न के एक ऐसे ही फुटबॉल मैच के अंत में एक खिलाड़ी को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया, जिसे ईनाम के रूप में टेलीकॉम कंपनी द्वारा 5 GB डाटा दिया गया.

ईनाम देने वाली कंपनी का नाम Telkom है, जो साउथ अफ़्रीकन प्रीमियर डिवीज़न की एक बड़ी स्पांसर भी है.

ख़ैर, ईनाम तो ईनाम होता है. अब चाहे वो कोई बड़ी कार हो या 5 GB डाटा.