दो Same Sex Couple ने दिल्ली हाई कोर्ट में शादी करने और शादी को मान्यता मिलने की अर्ज़ी डाली है. ये दोनों अलग याचिकाएं हैं. 1 कपल ने  स्पेशल मैरिज एक्ट (एसएमए) के तहत शादी करने के लिए याचिका दायर की है और दूसरे कपल ने फ़ोरेन रेजिस्ट्रेशन एक्ट (एफ़एमए) के तहत अमेरिका में शादी को रेजिस्टर करवाने की अर्ज़ी दी है.

National Herald की एक रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने इस मामले पर केन्द्र की राय मांगी है. 

Deccan Herald

जस्टिस R.S.Endlaw और आशा मेनन ने केन्द्र को नोटिस भेजा है. इन मामलों की अगली सुनवाई की तारीख़ 8 जनवरी, 2021 रखी गई है.

इससे पहले, दिल्ली हाई कोर्ट में दो वक़ील राघव अवस्थी और मुकेश शर्मा ने सेम सेक्स मैरिज को क़ानूनी मान्यता दिलवाने के लिए जनहित याचिका दायर की थी. 

याचिका में कहा गया था कि हिन्दु मैरिज एक्ट, 1956 का सेक्शन 5, होमोसेक्शुअल और हेट्रोसेक्शुअल कपल के बीच फ़र्क नहीं करता. सेम सेक्स कपल को इस एक्ट के तहत शादी करने की अनुमति मिलनी चाहिए.
इसके जवाब में सेन्टर ने दिल्ली हाई कोर्ट से कहा था कि हमारा समाज क़ानून, न्यायिक व्यवस्था, समाज और संस्कार इसकी इजाज़त नहीं देते.

Physics World

इन सब मसलों से इतर, ट्विटर पर लोगों ने #YesHomoVivah के साथ सेम सेक्स कपल को अपना समर्थन दिया-