भारत और इज़राइल के संबंधों को ऊंचाइयों पर पहुंचाने के उद्देश्य से इजराइल दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को एक 11 साल के लड़के से मिले, जो 2008 में हुए 26/11 आतंकी हमले के दौरान मुंबई में मौजूद था. Moshe नाम का ये बच्चा अपने दादा के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचा था. इस दौरान इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी मौजूद रहे.
An emotional moment reminiscent of horrific terrorist attack. PM @narendramodi meets Moshe, the boy who survived 26/11 Mumbai attack in 2008 pic.twitter.com/YH9cQqjo3R
— Gopal Baglay (@MEAIndia) July 5, 2017
Moshe ने प्रधानमंत्री मोदी से मिल कर बताया कि वो उन दो खुशकिस्मत लोगों में से एक था, जो मुंबई हमले में बच गए थे. Moshe, 26/11 हमले के वक़्त मुंबई के कोलाबा स्थित Nariman Chabad House में था. ये वही जगह थी, जहां लश्कर-ऐ-तैयबा के आतंकियों ने लोगों को अपना निशाना बनाया था. इस हमले में Moshe को उसकी भारतीय मूल की नानी Sandra Samuel ने अपनी जान दे कर बचाया था.
#WATCH: Dear Mr Modi, I love you and your people in India says Moshe Holtzberg the now 11-year-old survivor of the 26/11 attacks pic.twitter.com/QCebzkvL0T
— ANI (@ANI_news) July 5, 2017
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान Moshe ने उनसे कहा कि ‘प्रधानमंत्री मैं आपसे और आपके लोगों से बहुत मोहब्बत करता हूं.’ इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी Moshe को भारत आने का न्यौता दिया. उन्होंने कहा कि ‘तुम जब भी चाहो भारत आ सकते हो. मेरी सरकार तुम्हें और तुम्हारे परिवार वालों के लिए लॉन्ग-टर्म वीज़ा देगी.’
फ़िलहाल Moshe अपने दादा-दादी के साथ इज़राइल के Afula में रहता है.