कल बीजेपी ने अगले महीने से शुरू होने वाले लोकसभा चुनाव का आगाज़ किया.


‘मैं भी चौकीदार’ नाम से सोशल मीडिया पर कैंपेन शुरू किया गया. इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर के ऑफ़िशयल अकाउंट में नाम के आगे भी ‘चौकीदार’ लगा लिया.   

राफ़ेल डील पर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा था, ‘चौकीदार चोर है’ और बीजेपी का ये कैंपेन उसी के बाद शुरू हुआ है.


नरेंद्र मोदी की तर्ज पर ही बीजेपी के अन्य नेताओं ने भी अपने-अपने नाम के आगे चौकीदार लगाना शुरू कर दिया.  

अमित शाह ने ट्वीट किया, 

रविवार से ट्विटर पर #PhirSeChowkidar Trend कर रहा है.