भारत में कोरोना वायरस का ख़तरा बढ़ता ही जा रहा है. लोगों को तमाम हिदायतें दी जा रही हैं. कई राज्य सरकारों ने भी वायरस को फ़ैलने से रोकने के लिए पब्लिक गैदरिंग पर रोक लगा दी है. इन सबके बीच हमारे डॉक्टर्स दिन-रात संक्रमित लोगों के इलाज में लगे हैं. ऐसे ही एक एम्स के डॉक्टर भी हैं, जिनका मैसेज सोशल मीडिया पर इतना वायरल हो रहा है कि खुद प्रधानमंत्री ने भी उनकी तारीफ़ की.
दरअसल, Prasar Bharati News Services की ओर से एक डॉक्टर की तस्वीर शेयर की गई. उसमें वो हाथ में एक प्रिंट आउट लिए दिख रहे हैं. कागज पर लिखा है, ‘हम आपके लिए काम कर रहे हैं… आप हमारे लिए घर पर रहें.’ मैसेज के नीचे नई दिल्ली स्थित एम्स के डॉक्टर अमरिंदर सिंह का नाम लिखा है.
इस पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘बहुत अच्छा कहा, डॉक्टर साहब!’
‘ये उन सभी के लिए है, जो इस धरती को स्वच्छ और सुरक्षित रखने के लिए काम कर रहे हैं. उनकी असाधारण कोशिशों के लिए कोई भी शब्द न्याय नहीं करेगा.’
Well said, Doctor!
— Narendra Modi (@narendramodi) March 18, 2020
Also a shout-out to all those working to make our planet safer and healthier. No words will ever do justice to their exceptional efforts. #IndiaFightsCorona https://t.co/4ENZlehiwD
पीएम मोदी के इस ट्वीट के बाद डॉक्टर साहब का मैसेज तेज़ी से वायरल हो रहा है. जो भी इस ट्वीट को देख रहा है, वो खुद को तारीफ़ करने से नहीं रोक पा रहा है. यहां तक कि मैन वर्सेज वाइल्ड शो के बेयर ग्रिल्स ने भी उनकी सराहना की.
Indeed. A global message. And great gratuities we all have for these heroes…
— Bear Grylls (@BearGrylls) March 18, 2020
एक यूजर ने कोरोना वायरस का कोई हल निकालने की अपील की तो पीएम मोदी ने जवाब दिया, ‘रिसर्चर्स, इनोवेटर्स और टेक-लवर्स आगे आएं और एक बेहतर पृथ्वी बनाने के लिए आइडिया दें.’
Exactly!
— Narendra Modi (@narendramodi) March 18, 2020
Urging researchers, innovators and tech-lovers to rise to the occasion and ideate for a better planet. https://t.co/DCZY5ilXGR
Doctors are really working hard and helping people in this hard time. I am proud that I belong such a noble profession and to community of doctors who are always there to help people.
— Dr. Saagar Anand (@saagar_anand) March 18, 2020
Thankyou sir for your encouragement and for thinking for us always
Regards 🙏#SaluteDoctors
#StaySafeStayHome
— Dilip Kumar Das (@DilipDa60259821) March 18, 2020
Stay Alert #COVID19
I STAYED AT WORK FOR YOU
YOU STAY AT HOME FOR US
Well Said, Doctor
A BEAUTIFUL SAND ART BY @sudarsansand Ji pic.twitter.com/Zj35pWipzs
We all are together Sir! Right there with you Sir 🙏#IndiaFightsCorona pic.twitter.com/2Psaqb2XDh
— 🚩 Bharatnama🚩 (@Bharatnama6) March 18, 2020
— Nikhil Singh Thakur BJP 🇮🇳 (@NikhilSinghBJP) March 18, 2020
It’s a real leader who keeps in touch and cheers everyone who is doing great job. Thank you for keeping us ahead of the coronavirus curve.
— Salil Mathur (@Saliltoday) March 19, 2020
बता दें, देश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाला का आकड़ा 150 के पार चला गया है. तीन लोगों की इस वायरस से मौत भी हो चुकी है.