मोदी जी के मन की बात तो हम सब सुनते हैं, लेकिन कुछ ख़ुशनसीब होते हैं, जिनके मन की बात मोदी जी सुन लेते हैं. शिल्पी तिवारी उन्हीं लकी लोगों में से एक हैं.
शिवरात्रि के दिन प्रधानमंत्री मोदी ने सदगुरु के ईशा फाउंडेशन, कोयम्बटूर में आदियोगी भगवान शिव की 112 फ़ीट की मूर्ती का अनावरण किया था. इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी हाईलाइट यूं तो ये मूर्ती थी, लेकिन कुछ लोगों की आंखों में वो स्टोल आ गया, तो प्रधानमंत्री जी ने पहना था. इलेक्ट्रिक ग्रीन-ब्लू कलर का ये स्टोल PM को ईशा फाउंडेशन के जग्गी वासुदेव ने भेंट किया था.
PM को भी स्टोल इतना पसंद आया कि उन्होंने कार्यक्रम में एक भी बार इसे हटाया नहीं. उनके इस स्टोल पर नज़र पड़ी Twitter यूज़र शिल्पी तिवारी की, जब प्रधानमंत्री आरती कर रहे थे. शिल्पी ने Tweet किया कि उन्हें भी ये स्टोल चाहिए:
I WANT that stole of @narendramodi!! pic.twitter.com/fGywtkAFXC
— shilpi tewari (@shilpitewari) February 24, 2017
खैर, शिल्पी ये Tweet कर के भूल गयी होंगी. लेकिन अगले दिन जब उनके घर वही स्टोल आया:
शिप्ली को न केवल वो स्टोल मिला, बल्कि प्रधानमंत्री का लिखा हुआ एक लेटर भी मिला:
PM @narendramodi sent me this blessing because I had tweeted yesterday that I want this stole. Am I dreaming??https://t.co/nSoxL0Cbbm
— shilpi tewari (@shilpitewari) February 25, 2017
इस ख़ूबसूरत सरप्राइज़ को शिल्पी कभी नहीं भूल पाएंगी. उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री इतनी अलग-अलग जगह जाते हैं, फिर भी हमारी हर चीज़ का ध्यान रखते हैं. मेरी इस मामूली-सी ख्वाइश को पूरी करने के लिए थैंक्स.