प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर वीडियो संदेश के ज़रिए देश की जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को सफ़ल बनाने के लिए डॉक्टर्स, नर्स और सुरक्षा से जुड़े लोगों ने कड़ी मेहनत की है.

news18

5 अप्रैल रात 9 बजे 9 मिनट के लिए करें रौशनी

पीएम मोदी ने कहा 5 अप्रैल को हम सबको मिलकर कोरोना संकट के अंधकार को चुनौती देनी है, उसे प्रकाश की ताकत से हराना है. इसलिए 5 अप्रैल को 130 करोड़ देशवासी रात 9 बजे घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे पर या बालकनी में खड़े होकर 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ़्लैशलाइट जलाएं.

इस दौरान जब चारो तरफ़ जब हर व्यक्ति एक-एक दीया जलाएगा. संकट की इस घड़ी में हमें प्रकाश की महाशक्ति का इसलिए भी एहसास होगा, क्योंकि हम सब एक ही मक़सद के लिए लड़ रहे हैं. इस दौरान उस प्रकाश में, उस रोशनी में, उस उजाले में, हम अपने मन में ये संकल्प करें कि हम अकेले नहीं हैं, कोई भी अकेला नहीं है. 130 करोड़ देशवासी एकजुट हैं.

news18

‘कोरोना वायरस के संकट से जो अंधकार और अनिश्चितता पैदा हुई है, उसे समाप्त करके हमें उजाले और निश्चितता की तरफ़ बढ़ना है. इस अंधकारमय कोरोना संकट को पराजित करने के लिए, हमें प्रकाश के तेज को चारो दिशाओं में फैलाना है.’

पीएम मोदी ने कहा, ये लॉकडाउन का समय ज़रूर है, इसलिए हम अपने-अपने घरों में क़ैद हैं, लेकिन इस मुश्किल समय में हम में से कोई भी अकेला नहीं है. 130 करोड़ देशवासियों की सामूहिक शक्ति हर व्यक्ति के साथ है.

news18

22 मार्च रविवार के दिन आपने जिस प्रकार से कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ने वाले हर योद्धा का शुक्रिया अदा किया. वो आज सभी देशों के लिए एक मिसाल बन गया है. आज कई देश इसको दोहरा रहे हैं. हमने जो किया आज बहुत से देश उसके प्रति आभार जता रहे हैं.

देशव्यापी लॉकडाउन को आज 9 दिन हो रहे हैं. इस दौरान आप सभी ने जिस प्रकार से अनुशासन और सेवा भाव दोनों का परिचय दिया है वो अभूतपूर्व है. शासन, प्रशासन और जनता ने इस स्थिति को बेहद अच्छे ढंग से संभालने का प्रयास किया है.