बांग्लादेश की प्रधानमन्त्री, शेख़ हसीना भारत के दौरे पर आई हैं. शनिवार को शेख़ हसीना और भारतीय प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी, कुछ गंभीर मुद्दों पर डिस्कशन कर रहे थे, तभी ऐसा कुछ हुआ कि दोनों ज़ोर से हंस पड़े.

शनिवार को भारत-बांग्लादेश ने द्विपक्षी रिश्तों को आगे बढ़ाते हुए 22 MoU पर हस्ताक्षर किये. जब दोनों देशों के प्रधानमंत्री पोडियम पर खड़े थे, तो इस कॉन्फ़्रेंस को संभाल रहे एक अधिकारी ने दोनों प्रधानमंत्रियों को कहा, ‘May I request the two Prime Ministers to now please step down’. अंग्रेज़ी के Step Down का अर्थ सरकारी भाषा में अपनी गद्दी/ पोज़िशन छोड़ना होता है. उस अफ़सर ने तो शेख़ हसीना और PM मोदी को पोडियम छोड़ कर अपने स्थान पर बैठने को कहा था, लेकिन उसका अर्थ ये हो गया कि आप इस्तीफ़ा दे दें. जैसे ही प्रधानमंत्री मोदी ने ये सुना, उन्होंने उस अफ़सर से मज़ाक में पूछा, ‘Step Down?’. इस वाकये के बाद दोनों PM हंसने लगे.
#WATCH: This funny moment happened live at Hyderabad House during PM Modi and Bangladesh PM Sheikh Hasina’s joint statement. pic.twitter.com/Z1D7AbB3eb
— ANI (@ANI_news) April 8, 2017
हसीना भारत के चार दिवसीय दौरे पर आयी हैं और दोनों देशों के बीच अलग-अलग मुद्दों पर बातचीत होनी है. राजनेताओं सहित वो देश के दिग्गज कारोबारियों से भी मिलेंगी.