प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे के दौरान एक अलग अंदाज़ में नज़र आए. सूरत के लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी का जमकर स्वागत किया और अपना प्यार लुटाया, तो पीएम मोदी ने भी नज़राने में अलग हटकर कुछ ऐसी दरियादिली दिखाई कि अब हर किसी की ज़ुबान पर उसी की चर्चा है.इस बार मोदी जी ने अपना प्रोटोकॉल एक छोटी-सी बच्ची के लिए तोड़ा.

ये वाकया उस वक़्त का है, जब प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के तापी ज़िले में इंडस्ट्रियल यूनिट के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे. प्रधानमन्त्री के काफ़िले को उस वक़्त रुकना पड़ा, जब एक छोटी-सी लड़की उनसे मिलने आगे आई. लेकिन उसे प्रधानमंत्री के काफ़िले में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने रोक दिया.

पी.एम. मोदी उस वक़्त अपनी गाड़ी में बैठ गए थे. लेकिन, उन्होंने अपनी कार का दरवाज़ा खोला और बच्ची को अपने पास बुलाया. प्रधानमंत्री ने बच्ची के साथ प्यार से बात की, जिसके बाद उनके सुरक्षाकर्मियों ने बच्ची को उसके अभिभावक को सौंप दिया.

आपको बता दें कि ये पहला ऐसा मौका नहीं था, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुरक्षा का घेरा तोड़ कर किसी बच्ची से मिले हों. इससे पहले भी 2014 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना सुरक्षा घेरा तोड़कर, स्कूली बच्चों से मुलाकात की थी. ये बच्चे उन्हें सुनने के लिए आए हुए थे.