प्रयागराज में चल रहे कुंभ में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी डुबकी लगाई. संगम में प्रार्थना करने के बाद मोदी जी ने गंगा आरती भी की.


PM मोदी ने कुंभ मेले में अपने सहयोग देने वाले दमकल विभाग कर्मियों, सुरक्षाकर्मियों को सम्मानित किया और सफ़ाईकर्मियों के पैर धोए.  

Facebook

HT के मुताबिक, मोदी ने बाद में कहा कि सफ़ाई कर्मियों के पांव धोने का लम्हा सदा उनके साथ रहेगा. मोदी के शब्दों में, 

20-22 करोड़ जहां इकट्ठा हों वहां की साफ़-सफ़ाई रखना एक बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी है. भारत को स्वच्छ बनाने में जिन्होंने भी योगदान दिया है, मैं उन्हें सलाम करता हूं.

-नरेंद्र मोदी

News18 की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 

वो सुबह से शाम तक काम करते हैं और अपने काम का क्रेडिट भी नहीं मांगते. हम दिल्ली में उनके काम की बातें सुनते रहते हैं.

-नरेंद्र मोदी

Facebook

एक रिपोर्ट के अनुसार, 1993 से 2018 के बीच 1,760 सफ़ाई कर्मियों की मृत्य हो चुकी है. आज भी देश में कई हिस्सों में सफ़ाई कर्मियों को घृणित नज़रों से देखा जाता है. इस लिहाज़ से मोदी का ये कदम बहुत बड़ा कदम है.


मोदी जी के इस एक्शन पर ट्विटर पर क्या रिएक्शन था, ये भी देख लीजिए: 

जो भी कहिए, आप उनसे प्यार कर सकते हैं, नफ़रत कर सकते हैं पर नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते.