पंजाब एंड महाराष्ट्र कॉपरेटिव (पीएमसी) बैंक के 64 वर्षीय खाताधारक की हार्ट अटैक से मौत हो गई.


News18 की रिपोर्ट के मुताबिक़ बीते शुक्रवार 64 वर्षीय कुलदीप कौर विज 7वीं पीएमसी बैंक के खाताधारक हैं जिनकी मौत हुई.  

Amar Ujala

बीते मंगलवार को कुलदीप कौर की नवी मुंबई के एक अस्पताल में मौत हुई. कुलदीप के पति वरिंदर सिंह विज ने बताया कि उन्हें अपने बैंक में जमा पैसों की बहुत चिंता था.


वरिंदर जीटीबी नगर के गुरू तेग बहादुर हाई स्कूल में कोच हैं और उनकी सैलरी भी पीएमसी बैंक में आती थी.  

15 साल से ज़्यादा समय से हमारे अकाउंट पीएमसी बैंक में हैं. हमारे कुछ एफ़डी हाल ही में रीन्यू किए गए और 1 महीने के बाद ये स्कैम बाहर आया. 

-वरिंदर विज

Hindustan Times

वरिंदर ने एक सवाल भी किया कि 7 खाताधारकों की मौत हो चुकी है बैंक को और कितनी मौतें चाहिए?


इन 7 मौतों में 1 ने आत्महत्या की थी.