उत्तरप्रदेश पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे राज्य की पुलिस विभाग शर्मसार हो गई है. मामला सिद्धार्थनगर का है. वीडियो में दो पुलिस वाले बीच सड़क पर एक व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई करते दिख रहे हैं.

बताया जा रहा है कि जिस युवक को पीटा जा रहा है उसका कसूर बस इतना था कि उसने ट्रैफ़िक चेकिंग में पकड़े जाने के बाद पुलिस वाले को बाइक की चाबी निकालने से रोक दिया था(जो कि उसका अधिकार था), इतनी सी बात ख़ाकी वर्दी वाले साहब की शान के ख़िलाफ़ चली गई.
आदेश की नाफ़रमानी पुलिस वाले से बर्दाश्त नहीं हुई और युवक को सड़क पर ही पीटना शुरू कर दिया. जूते मूंह पर बरसाएं, गालियां दी. युवक का चाचा रहम की भीख मांगता रहा लेकिन पुलिस वाले का दिल नहीं पसीजा. लोग भीड़ बन तमाशा देख रहे थे, किसी में पुलिस वाले को रोकने की हिम्मत न थी.
बच्चा हाथ ज़ोड कर पुलिस वालों से गुहार लगाता रहा- मेरे पापा को छोड दो. लेकिन ख़ाकी वर्दी वालों ने मासूम की एक नहीं सुनी. उसके पिता को लात-घूंसों से पीटते रहे. दिन दहाड़े चौराहे पर. @Uppolice की बहादुरी की चर्चा देश भर में हो रही है. @ABPNews pic.twitter.com/HWIJyOrV3j
— Pankaj Jha (@pankajjha_) September 13, 2019
वीडियो वायरल होने के बाद सिद्धार्थनगर पुलिस ने आरोपी पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया और विभागीय कार्रवाई शुरू करने के आदेश दे दिए गए हैं.