उत्तर प्रदेश के बैरमपुर जिले की एक घटना सामने आयी है, जिसमें पुलिस जीप की भिड़ंत से एक महिला की मृत्यु हो गई और 3 लोग घायल हो गए. गौरतलब है कि पुलिस जीप के सामने एक गाय आ गयी थी, जिसे बचाने के चक्कर में ड्राइवर का एक वृद्ध महिला से एक्सीडेंट हो गया.

b’Source: PTI’

60 वर्षीय उषा देवी अपनी 2 नातियों के साथ सड़क पर जा रही थीं कि तभी पुलिस की जीप उनसे टकरा गयी. उषा देवी की मौके पर ही मृत्यु हो गयी और उनकी 2 और 4 साल की नातियां घायल हो गयीं. उन्हें डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.

IndianExpress

इस जीप के ड्राइवर पर भी केस दर्ज कर लिया गया है.

Feature Image Source: HT