इस दुनिया में ऐसे बहुत ही कम लोग हैं, जो राह चलते किसी परेशान शख़्स की मदद के लिए रुकते हैं. मदद करने की यही बात यदि किसी जानवर के साथ हो, तो उनकी नज़रअंदाज़गी का आलम ज़रूरत से ज़्यादा ही बढ़ जाता है. हालांकि कभी-कभी ऐसे भी लोग देखने को मिल जाते हैं, जो ज़रूरतमंद की मदद के लिए हमेशा तैयार दिखाई देते हैं. ऐसा ही एक शख़्स हमें मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में देखने को मिला.

ख़बरों के मुताबिक राकेश पाल एक पुलिस ऑफ़िसर हैं. 25 अक्टूबर को वो कहीं जा रहे थे कि उन्होंने सड़क पर एक गर्भवती गाय को देखा, जो दर्द से काफ़ी पीड़ित दिखाई दे रही थी. राकेश से गाय की ये पीड़ा देखी नहीं गई और वो मदद के लिए उसके पास पहुंच गए. इस बारे में राकेश का कहना है कि ‘मैं वहां से गुज़र रहा था, तो वो गाय बहुत परेशान लग रही थी. जैसे ही मैं उसके पास गया वो बैठ गयी. बच्चे का एक पैर बाहर आ रहा था, तो मैंने उससे पकड़ के खींचा और बाहर निकला. वो ठीक नहीं लग रहा था, तो मैंने उसके मुंह में अपने मुंह से सांसे भरी.’

राकेश द्वारा गाय की मदद का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी देखा जा सकता है, जिसे देखकर लोग राकेश की बहुत तारीफ़ कर रहे हैं.