आईपीएस ऑफ़िसर अभिषेक गोयल ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि एक आवारा कुत्ते को बचाने के लिए बेंगलुरु के पुलिस के 15 जवानों ने अभियान चलाया.

ख़बरों के मुताबिक, यहां सड़क पर रहने वाले एक आवारा कुत्ते ने अपना सिर मटके में फंसा लिया, जिसकी वजह से कुत्ते की सांसें अटकने लगी और उसकी जान पर बन आई. मटके से निकलने के बाद कुत्ता तुरंत ही इधर-उधर भागने लगा.

अभिषेक गोयल ने जैसे ही ट्विटर पर इस बात की सूचना दी, लोगों ने ट्विटर पर पुलिस के इस काम को सराहा और उनकी जम कर तारीफ़ की.