बात बॉलीवुड की हो, राजनीति की हो, या फिर क्रिकेट और सेना की. आज महिलाएं हर जगह अपनी कामयाबी का परचम लहरा रही हैं. वो समय बीत गया जब महिलाओं को चुप रहने के लिए कहा जाता था, क्योंकि अब हम अपने हक़ के लिए लड़ना जानते हैं. समय इतना बदल गया है कि आज कल महिलाएं पुरुषों से किसी मामले में कम नहीं हैं और उनसे कंधे से कंधा मिला कर चलना जानती हैं. महिलाओं को लेकर ये बातें बोलने और पढ़ने में बहुत अच्छी लगती हैं, क्योंकि हकीक़त अभी भी इससे परे है.

दरअसल, मंगलुरु के राजनीतिक दल Social Democratic Party Of India ने अपने पैम्फ़लेट पर महिला उम्मीदवारों की जगह, उनके पतियों की तस्वीर छपवाई है. ये पार्टी महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए खड़े होने का दावा करती है. क्या सच में ऐसा है? क्योंकि प्रचार पुस्तिका देख कर ऐसा बिल्कुल भी नहीं कहा जा सकता.

वहीं एक ट्विटर यूज़र ने इस तस्वीर को साझा करते हुए इसे हास्यप्रद बताया है, इसके साथ ही ये भी लिखा कि Ullala, Women Reserved Corporation Wards की एक महिला ने अपनी तस्वीर के स्थान को खाली छोड़ते हुए, अपने पति की फ़ोटो लगाई है.

रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि नगर पालिका चुनाव 31 अगस्त को आयोजित किया जाना है और ये पहली बार है कि 50% सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. वहीं बचाव में पार्टी के एक उम्मीदवार ने कहा कि उम्मीदवारों की तस्वीरें लगाया जाना अनिवार्य नहीं है. इसके बाद कुछ लोगों ने ट्वीट कर इस तरह अपनी भावनाएं प्रकट की हैं.

आज के समय में एक राजनीतिक दल की ये हरक़त काफ़ी निराशाजनक है. 

Source : Indiatimes