अरुणाचल प्रदेश की पोनुंग डोमिंग भारतीय सेना में लेफ़्टिनेंट कर्नल बनने वाली राज्य की पहली महिला आर्मी ऑफ़िसर बन गई हैं. डोमिंग को सोमवार को भारतीय सेना में मेजर पद से लेफ़्टिनेंट कर्नल रैंक के लिए प्रमोट किया गया.
इससे पहले भी पोनुंग भारतीय सेना में मेजर बनने वाली अरुणाचल प्रदेश की महिला ऑफ़िसर हैं.
अरुणाचल के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने पोनुंग डोमिंग को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा ‘मेजर पोनूंग डोमिंग ने इतिहास रच दिया है. वो भारतीय सेना में लेफ़्टिनेंट कर्नल के पद पर आसीन होने वाली अरुणाचल की पहली महिला आर्मी ऑफ़िसर हैं. उन्हें दिल से हार्दिक शुभकामनाएं.
A proud moment for all of us…
— Pema Khandu (@PemaKhanduBJP) September 23, 2019
Major #PonungDoming creates history. She is first woman Army officer from #Arunachal to be elevated to the rank of Lieutenant Colonel in the #IndianArmy.
Hearty congratulations and best wishes! @adgpi pic.twitter.com/O33LbNWTsL
कौन हैं पोनुंग डोमिंग?
अरुणाचल प्रदेश के सियांग ज़िले के जीटीसी की रहने वाली पोनुंग साल 2008 में भारतीय सेना में शामिल हुई थीं. ऑफ़िसर्स ट्रेनिंग अकेडमी चेन्नई में लेफ़्टिनेंट के तौर पर करियर की शुरुआत करने वाली पोनुंग चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं. सरकारी स्कूल से पढ़ीं डोमिंग बचपन से ही सैन्य अफ़सर बनना चाहती थीं.
पोनुंग डोमिंग ‘संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन’ के तहत डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ़ कोंगो में भारत का प्रतिनिधित्व भी कर चुकी हैं.
भारतीय सेना में महज 3.80 फ़ीसदी महिला अधिकारी
बता दें कि ‘भारतीय सेना’ में इस समय महज 3.80 फ़ीसदी महिला अधिकारी हैं. ‘भारतीय नौसेना’ में 6 प्रतिशत महिला अधिकारी, जबकि ‘भारतीय वायु सेना’ में 13.09 प्रतिशत महिला अधिकारियों की भागीदारी है.
ट्विटर पर लोग उन्हें इस उपलब्धि के लिए शुभकामनायें दे रहे हैं.
Great 👍
— Khushi😊 (@khushi08_johari) September 23, 2019
congratulations to Ma'am 💐👏
Best wishes!
Congratulations to MIMI Major lieutenant Ponung Doming.
— Raj Tali (@tali_raj) September 23, 2019
Indeed a proud moment for India.
— Anu Tomar (@iam_anu12) September 23, 2019
Jai Hind#WomenEmpowerment
Congratulations to Major Ponung 🤩❤️
— .Shreya. (@lit_gorrrlll23) September 23, 2019
Proud of you ma'am.
Keep on shinning.
Many many Congratulations on your achievement.
— Netra Kamal Mahanta (@NetraMahanta) September 23, 2019
Very nice and congratulations. It’s really a great moment for anyone who gets the higher rank on promotion and that to be in Army. Wow 🤔 wonderful to become the first woman of Arunachal Pardesh to get the rank of Lt.Col.🙏🙏
— Vinod Malik (100% follow back) (@VinodMa19763173) September 23, 2019
Heartiest congratulations to Major #PonungDoming for being elevated to the rank of Lieutenant Colonel in the #IndianArmy
— Roshani 🇮🇳 (@IndiaBhakt1) September 23, 2019
I am sure she would achieve many more milestones during her service in the Army. God bless.
Jai Hind.🇮🇳