दिल्ली मेट्रो का राजीव चौक मेट्रो स्टेशन इन दिनों सुर्ख़ियों में है. वजह है यहां हुई एक अजीबोग़रीब घटना. व्यस्त स्टेशन पर मौजूद सैकड़ों यात्री उस समय दंग रह गए, जब एक विज्ञापन स्क्रीन पर अचानक पॉर्न क्लिप चलने लगी.

पॉर्न मूवी चलने पर कुछ लोग वहां से हंसते हुए गुज़र गए, तो कुछ अपने मोबाइल से उसका वीडियो बनाने लगे और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना 9 अप्रैल, शाम करीब 4:30 बजे की है. इस घटना की जांच में अब एक नयी बात सामने आई है. DMRC ने कहा है कि तीन अज्ञात लोगों ने ये हरकत की है.

यात्री

DMRC ने यह भी साफ़ किया है कि आगे इस तरह की घटना को अंजाम नहीं दिया जा सकेगा. कॉन्ट्रैक्टर से पासवर्ड प्रोटेक्शन लगाने को कहा गया है.

NDTV
CISF और दिल्ली पुलिस ने कहा है कि इस घटना से के संबंध में कोई FIR दर्ज नहीं की गई है. DMRC अपनी जांच पूरी करने के बाद ही पुलिस की सहायता लेगी. 

Source: Hindustantimes