PornHub, इस वेबसाइट के बारे में आप ज़रूर जानते होंगे. भले ही इस बात को आप नकार दें, लेकिन कभी न कभी तो इसको आपने टटोला ज़रूर होगा. ये पॉर्न वेबसाइट जो अपने पॉर्नोग्राफ़िक कंटेट के लिए बदनाम हैं, वो एक और वेबसाइट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. ये ख़बर आपके चेहरे पर खुशी ज़रूर लाई होगी, लेकिन जानकारी के लिए आपको बता दें कि ये पॉर्न वेबसाइट नहीं होगी.

लोगों को बेहतर Sex Education देने के लिए PornHub इस वेबसाइट को लॉन्च कर रहा है. एक पॉर्न वेबसाइट की ओर से ये एक बेहतरीन और सराहनीय कदम है. भारत में जहां काफ़ी लोग Sex Education के नाम पर आंखें चुराते हैं, उनके लिए ये काफ़ी मददगार होगा.
इस ‘Pornhub Sexual Health Center’ पर आपको प्रजनन, STDs और सेक्स सम्बंधित सभी जानकारी मिलेंगी.
वेबसाइट के उपाध्यक्ष Corey Price ने बताया कि वो सेक्स के बारे में जागरूकता फ़ैलाना चाहते हैं. लोगों को सेक्स की सही और सटीक जानकारी नहीं मिल पाती. इस वेबसाइट पर लोगों को 24/7 सेक्स विशेषज्ञों द्वारा सही जानकारी और हेल्थ टिप्स मिल सकेगी.
वेबसाइट की ज़िम्मेदारी मशहूर सेक्स चिकित्सक Dr. Laurie Betito को दी गई है. साथ ही सेक्स विशेषज्ञों की एक टीम आॅनलाइन बैठेगी, लोगों के सेक्स सम्बंधित सवालों के जवाब देने के लिए.