हम-आप जैसे मिडिल क्लास लोग सोचते हैं कि पैसे आ जाए ज़िंदगी में छोटी-मोटी समस्या ख़त्म हो जाएंगी. सुबह उठ कर पानी भरना, बोतल भर के रखना, लाइट बंद कर के सोना, बाज़ार से सामान लाना, कचरा बाहर रखना आदि चीज़ें अमीर लोगों को पता भी नहीं होंगी. लेकिन ऐसा है नहीं, अभी रांची में रोज़ाना बिजली जा रही है, तो धोनी के घर के पंखे बंद पड़े हैं. 

Hindustan Times

महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी को ख़ुद ट्वीट कर शिकायत करने की नौबत आ गई. बिजली विभाग का रोज़ का नाटक हो गया है, चार से सात घंटे बत्ती गुल कर देते हैं. कल(19 सितंबर) को मौसम भी ठीक था, कोई तीज-त्योहार भी नहीं था, फिर क्यों पावर कट की गई. 

साक्षी ने कोई ग़लत बात थोड़ी लिखा, उनके घर से राज्य को सबसे ज़्यादा टैक्स जाता है, फिर भी बिजली की ऐसी किल्लत. चाहे कितना भी पैसा हो जाए कोई इनवर्टर पर AC थोड़ी चलाएगा. 

साक्षी को परेशान देख ट्विटर मुहल्ले के और भी इक्ट्ठा हो गए और अपनी-अपनी सुनाने लगे. 

जल्दी से बिजली व्यवस्था ठीक नहीं की गई तो धोनी के फ़ैन्स मुख्यमंत्री से इस्तीफ़ा दिलवाने में देर नहीं करेंगे!