हम-आप जैसे मिडिल क्लास लोग सोचते हैं कि पैसे आ जाए ज़िंदगी में छोटी-मोटी समस्या ख़त्म हो जाएंगी. सुबह उठ कर पानी भरना, बोतल भर के रखना, लाइट बंद कर के सोना, बाज़ार से सामान लाना, कचरा बाहर रखना आदि चीज़ें अमीर लोगों को पता भी नहीं होंगी. लेकिन ऐसा है नहीं, अभी रांची में रोज़ाना बिजली जा रही है, तो धोनी के घर के पंखे बंद पड़े हैं.

महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी को ख़ुद ट्वीट कर शिकायत करने की नौबत आ गई. बिजली विभाग का रोज़ का नाटक हो गया है, चार से सात घंटे बत्ती गुल कर देते हैं. कल(19 सितंबर) को मौसम भी ठीक था, कोई तीज-त्योहार भी नहीं था, फिर क्यों पावर कट की गई.
#ranchi pic.twitter.com/OgzMHoU9OK
— Sakshi Singh 🇮🇳❤️ (@SaakshiSRawat) September 19, 2019
साक्षी ने कोई ग़लत बात थोड़ी लिखा, उनके घर से राज्य को सबसे ज़्यादा टैक्स जाता है, फिर भी बिजली की ऐसी किल्लत. चाहे कितना भी पैसा हो जाए कोई इनवर्टर पर AC थोड़ी चलाएगा.
साक्षी को परेशान देख ट्विटर मुहल्ले के और भी इक्ट्ठा हो गए और अपनी-अपनी सुनाने लगे.
Bhabhi me aap ke sath hu...kab krna hai aandolan bata do 😠
— Raghav Masoom (@comedibanda) September 19, 2019
Start reading newspaper. pic.twitter.com/HDldr7pHqZ
— Paglu #RYP (@PagluPiggu) September 19, 2019
विद्युत विभाग की तरफ चलो
— प्रोफसर Raja babu 🥳🌈 (@GaurangBhardwa1) September 19, 2019
(वाना वाव वाव वाव वाना वाव वाना वाव) pic.twitter.com/qIh34apH1H
बिजली विभाग की ओर जाते हुए pic.twitter.com/wIucXPXPdn
— Harsh 2.0 (@imHarshThakur7) September 19, 2019
Dhoni BJP join karne vale hai voh aapko nahi bataya?
— Kirit Shah (@kiritsshah55) September 19, 2019
जल्दी से बिजली व्यवस्था ठीक नहीं की गई तो धोनी के फ़ैन्स मुख्यमंत्री से इस्तीफ़ा दिलवाने में देर नहीं करेंगे!