स्वच्छता अभियान की लहर के बाद भी आप अपने आस-पास लोगों को गंदगी फ़ैलाते देख सकते हैं. सार्वजनिक स्थलों पर अब भी कूड़े का अंबार लगा रहता है. कई बड़ी हस्तियों ने तो लोगों को जागरूक करने के लिए झाड़ू तक उठा ली, लेकिन असली प्रेरणा ऐसे नहीं मिलती. जब आप अपनी आखों से किसी ऐसे व्यक्ति को देखते हैं, जो कूड़ा-कूड़ेदान में रखता है, इधर-उधर गंदगी नहीं फैलाता है, तब आप उससे प्रेरणा लेते हैं.

ऐसी ही एक प्रेरित करने वाली घटना है प्रांजल की, छोटी सी दिखने वाली इस घटना के पीछे एक संदेश है. प्रांजल दिल्ली मैट्रो में सफ़र कर रहा था, तभी उसके बैग में रखा लंच बॉक्स गिर गया और खाना मैट्रो के फ़र्श पर फैल गया. प्रांजल ने लंच बॉक्स को उठाया और सारा खाना पेपर में समेट कर रख लिया. ये एक बेहद साधारण घटना है, लेकिन कितने लोग हैं, जो इस साधरण दिखने वाले काम को भी करते हैं.

इस पुरी घटना को मेट्रो में बैठा एक शख़्स देख रहा था और प्रभावित हो कर उसने इसे अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा. लोगों ने प्रांजल के इस काम की तारीफ़ की और फेसबुक पर ये कहानी बताने वाले को धन्यवाद दिया.