बीते शनिवार 14 वर्षीय आर. प्रागनानंदा ने विश्व युवा शतरंज चैंपियनशिप में अंडर-18 ओपन वर्ग का गोल्ड मेडल जीत बड़ी उपलब्धि हासिल की है. इसके साथ ही सभी देशवासियों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. ग्रैंडमास्टर प्रागनानंदा ने 11वां और अंतिम राउंड जर्मनी के वालेंटिन बकल्स के खिलाफ़ खेला, जिसे जीत कर वो 9 अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गया.
Congrats!! Very proud of you!! In our next session in Chennai you have some nice games to show me !! https://t.co/NacMRaIOmB
— Viswanathan Anand (@vishy64theking) October 12, 2019
गोल्ड मेडल के अलावा प्रागनानंदा ने हिंदुस्तान के लिये 6 मेडल और जीते हैं, जिसमें से 3 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल है.
Hearty congratulations to wonder kid, Praggnanandhaa 🇮🇳 on winning the World Under 18 Championship (@WorldChess2019 ) 🎉🎊@rpragchess scored an impressive and unbeaten 9/11 with a performance rating over 2700. 🏆
— Chess.com – India (@chesscom_in) October 12, 2019
India is proud of you, champ! #WYCC2019 #ChampionsofLife pic.twitter.com/39gnIUhSCD
हिंदुस्तान का नाम रौशन करने वाले प्रागनानंदा ने पिछले हफ़्ते मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि मैंने अंडर-18 वर्ग में खेलने का विकल्प चुना, क्योंकि मुझे Stiffer के लिए देखा गया था. इसके साथ ही ख़िताब जीतना अच्छा महसूस कराता है.

इससे पहले प्रागनानंदा 2013 में अंडर-8 चैंपियन और 2015 में अंडर-10 के विजेता भी रह चुके हैं. प्रागनानंदा हिंदुस्तान के सबसे युवा और विश्व के दूसरे सबसे युवा ग्रैंडमास्टर हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रागनानंदा को 12 साल 10 महीने और 13 दिन की उम्र में ग्रैंडमास्टर का ख़िताब दे दिया गया था.
World Youth Under 18 winner Praggnanandhaa 🇮🇳 is just 14 years old!
— International Chess Federation (@FIDE_chess) October 12, 2019
Right after this event, he will travel to the World Under 20 Championship starting in New Delhi on October 14. Do you think he can win that too?
📷by @davidllada #chess #FIDE #YouthChess #IndianChess #WYCC2019 pic.twitter.com/I1UaaanfFV
प्रतियोगिता मुंबई में हुई थी, जो कि हिंदुस्तान के लिये काफ़ी ज़बरदस्त रही. इस प्रतियोगिता में भारतीय खिलाड़ियों ने कुल 7 मेडल जीत कर देश का नाम रौशन किया.
बधाई हो चैंपियन!
News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.