कुछ रोज़ पहले ख़बर आई थी कि प्रणव मुखर्जी कोविड- 19 पॉज़िटिव पाए गए हैं. 

इसके बाद ख़बर आई कि उनकी तबियत बिगड़ी है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है.


न जाने क्या हुआ और लोगों को कहां से ख़बर मिल गई कि प्रणव मुखर्जी नहीं रहे. और लोगों ने #ripPranabMukherjee के साथ ट्वीट करना शुरू कर दिया.   

ट्वीट करने वालों में नामी-गिरामी पत्रकार भी शामिल थे.  

बाद में राजदीप ने माफ़ी भी मांगी, पर ये बात तो साफ़ है कि उन्होंने फ़ैक्ट चेक नहीं किया.

लोगों के ट्वीट-

जब मामला बेक़ाबू हो गया तब प्रणब मुखर्जी के बेटे को ख़ुद आगे आकर ट्वीट करके प्रणब के जीवित होने की बात कहनी पड़ी! 

इन सब के बावजूद थोड़ी देर के लिए ही सही, नंबर वन ट्रेन्ड पर था… #ripPranabMukherjee और बाद में नंबर 2 पर.

विडंबना देखिये सच पता चलने के बाद भी लोग इसी Hashtag के साथ फ़ेक न्यूज़ फैलाने वालों को आड़े हाथों ले रहे हैं. 

इससे पहले भी कई सेलेब्स की मृत्यु की फ़ेक ख़बरें वायरल हुई हैं लेकिन शायद ही पहली बार हुआ होगा कि किसी के नाम के साथ RIP टॉप 10 ट्रेन्ड में हो!