जम्मू-कश्मीर के शोपियां में हुए आतंकी हमले में मेजर अमरदीप सिंह ज़िंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं. मेजर अमरदीप सिंह को आतंकियों से लड़ते वक्त सिर में गोली लगी थी. वह हालांकि इस हमले में बच गए हैं लेकिन उनकी हालत अब भी नाज़ुक बनी हुई है.

गौरतलब है कि शोपियां में सुरक्षाबलों के काफ़िले पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया था. मेजर सिंह को गोली लगने के तुरंत बाद श्रीनगर के मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया. उन्हें अब दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

गुरुवार रात सेना का गश्ती दल शोपियां के कुंगू में सर्च ऑपरेशन के बाद लौट रहा था. इसी दौरान मुलू चित्रागम में आतंकियों ने उन पर हमला बोल दिया.

23 फरवरी की रात करीब दो बजे आतंकियों द्वारा सेना की 44 आर. आर. के एक गश्ती दल पर हमला किया गया, जिसमें सेना के सात जवान घायल हो गए थे. सभी घायलों को इलाज के लिए सेना के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां तीन सैनिक शहीद हो गए. इसके अलावा चार सैन्यकर्मी घायल हो गए थे.

ट्विटर पर मेजर अमरदीप सिंह के बेहतर स्वास्थ्य के लिए कामनाएं की जा रही हैं. कई लोग मेजर सिंह के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं

इस हमले में एक महिला की भी मौत हो गई थी. वहीं क्रॉस फायरिंग के दौरान सेना के सात जवान गोलियां लगने से घायल हो गए. दरअसल सेना का गश्ती दल शोपियां में सर्च ऑपरेशन के बाद लौट रहा था. लौटते वक्त आतंकियों ने उन पर हमला बोल दिया. इस हमले के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन ने हमले की जिम्मेदारी ली है.

Source: Topyaps