हैवानियत की हदें पार करने वाली एक ख़बर आई है हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर े.
Indian Today की एक रिपोर्ट के अनुसार, यहां एक गर्भवती गाय का जबड़ा पटाखों से फट जाने की घटना सामने आई है. गाय के मालिक, गुरदियाल सिंह ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर मदद मांगी.
ये वीडियो आपको विचलित कर सकता है.
ADVERTISEMENT
Watch #Video from Himachal Pradesh -After #Elephant now “Human” Has tried to blow up “Cow”.
— ALLU🐍 (@ind_Cyborg) June 5, 2020
❌Graphics❌
Rt it as much as you can…..let’s see now how many will speak for a cow #cowlivesmatter
pic.twitter.com/1jOzYHVnmV
वीडियो में गाय का जबड़ा फटा दिख रहा है और इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि वो कई दिनों तक कुछ नहीं खा पाएगी.
गुरदयाल का कहना है कि उसकी गाय खेत में चर रही थी और विस्फोटक चीज़ से उसका जबड़ा फट गया. गुरदयाल ने अपने पड़ोसी नंदलाल पर ज़बरदस्ती गाय को ज़ख़्मी करने का इल्ज़ाम लगाया है. गुरदयाल का ये भी कहना था कि उनका पड़ोसी घटना के बाद फ़रार हो गया है.
ADVERTISEMENT
Times of India की रिपोर्ट के अनुसार, बिलासपुर के एसपी, दिवाकर शर्मा ने घटना की पुष्टि की और बताया कि इस सिलसिले में बीते 26 मई को केस दर्ज कर लिया गया था. इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ़्तार नहीं किया गया है.
कुछ ही दिनों पहले केरल में एक गर्भवती हथिनी को पटाखों से भरा अनानस खिलाने की घटना सामने आई थी.