शिक्षा ही वो ज़रिया जिससे इंसान न सिर्फ़ अपनी ज़िंदगी, बल्क़ि पूरे समाज को बदल सकता है. मगर आज के वक़्त में शिक्षा इस कदर महंगी हो चुकी है कि एक ग़रीब बच्चा उसकी क़ीमत नहीं चुका पाता. ख़ासकर जब कोई बच्चा IAS-PCS जैसे एग्ज़ाम की तैयारी कर रहा हो. इसी स्थिति को बदलने के लिए विश्वकांत और दिवाकर नाम के दो युवाओं ने अनोखी पहल की है, जिसका नाम है PrepAud. ये एक ऐसा ऑडियो नोट्स प्लेटफ़ॉर्म है, जहां महज़ 1 रुपये में आप UPSC और अन्य सिविल सर्विसेज़ एग्ज़ाम की तैयारी कर सकते हैं. (PrepAud for Competitive Exam Preparation)

PrepAud

ScoopWhoop Hindi से बात करते हुए विश्वकांत ने बताया, ‘सिविल सर्विसेज़ की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स लाखों रुपये की कोचिंग करते हैं. वहीं, हज़ारों रुपये किताबों पर ख़र्च करने के बाद भी उन्हीं किताबों से बने नोट्स पर भी पैसा खर्च करना पड़ता है. ऐसे में PrepAud के ज़रिए हम उनकी इस परेशानी को दूर कर रहे हैं.’

पढ़ने का नया तरीका है PrepAud

PrepAud यानि ‘पढ़ने का नया तरीका’. इस ऑडियो नोट्स प्लेटफ़ॉर्म पर न सिर्फ़ जर्नल स्टडीज़ के ऑडियो नोट्स मिलेंगे, बल्क़ि निबंध लिखने का तरीका भी स्टूडेंट जान सकेंगे. इतना ही नहीं, ‘ऑफ़िसर्स कॉर्नर’ के ज़रिए बच्चे उन लोगों के एक्पीरियंस भी जान पाएंगे, जो सिविल सर्विसेज़ एग्ज़ाम ख़ुद क्वालीफ़ाई कर चुके हैं और देश में अलग-अलग पदों पर काम कर रहे हैं. इस तरह स्टूडेंट्स जान सकेंगे कि उन्हें तैयारी में किन-किन चीज़ों का ध्यान रखने की ज़रूरत है. PrepAud App में ‘एक्सपर्ट्स कॉर्नर’ भी है, जहां अलग-अलग विषयों के विशेषज्ञ स्टूडेंट्स का मार्गदर्शन करेंगे.

विश्वकांत ने बताया कि जिस जॉब में वो थे, वहां कई ऑफ़िसर्स को उनकी सक्सेस स्टोरीज़ बताने के लिए इनवाइट किया जाता था. उस वक़्त बहुत से एस्पिरेंट्स भी आते थे, जो इन ऑफ़िसर्स से बात करना चाहते थे, मगर ऐसा हो नहीं पाता था. उस वक़्त मेरे मन में ख़्याल आया कि क्यों ने कुछ ऐसा किया जाए, जिससे एक्सपिरेंट्स और सिविल सर्वेंट्स आपस में जुड़ सकें. फिर मैं अपनी जॉब छोड़कर प्रयागराज, पटना, दिल्ली जैसी जगहों पर घूमा और स्टूडेंट्स से बात की. वहां मैंने देखा कि बच्चे हज़ारों रुपये नोट्स पर ख़र्च कर रहे हैं. मुझे लगा कि कुछ ऐसा करना चाहिए, जिनसे ये नोट्स एकदम सस्ते में एस्पिरेंट्स को मिल जाएं.

फिर उनकी मुलाकात हिमाचल में ट्रैकिंग के दौरान दिवाकर से हुई. दिवाकर को कोडिंग का एक्पीरियंस था. दोनों ने मिलकर एस्पिरेंट्स की परेशानी को कम करने का उपाय सोचा. जिसके बाद वो इस निर्णय पर पहुंचे कि अगर ऑडियो में नोट्स बनाए जाएं तो वो अफॉर्डेबेल भी रहेगा और सब तक आसानी से पहुंच भी जाएगा. इसी सोच के साथ ऑडियो नोट्स प्लेटफॉर्म PrepAud की शुरुआत हुई.

199 रुपये में सालभर का सब्सक्रिप्शन

PrepAud को शुरू हुए अभी सालभर भी नहीं हुआ है और क़रीब 5,000 स्टूडेंट्स इस App से जुड़ चुके हैं. यहां एक रुपये प्रतिदिन के हिसाब से स्डूटेंड्स ऑडियो नोट्स सुन सकते हैं. वहीं, सालभर का सब्सक्रिप्शन महज़ 199 रुपये में उपलब्ध है. विश्वकांत और दिवाकर की कोशिश है कि इस सब्सक्रिप्शन को आने वाले वक़्त में और भी कम किया जाए.

इसके अलावा वो आने वाले वक़्त में सिविल सेवा के ऑप्शनल सब्जेक्ट के नोट्स भी उपलब्ध कराने वाले हैं. साथ ही, देशभर के IAS-IPS और सिविल सर्वेंट्स के साथ स्टूडेंट्स का लाइव इंटरैक्शन कराने का प्लान भी है, ताकि स्टूडेंट अपने डाउट क्लियर कर सकें. वहीं, तैयारी कर रहे स्टूड़ेंट्स मॉक टेस्ट भी इस एप पर दे पाएंगे, जोकि बिल्कुल मुफ़्त होगा. जल्द ही इस एप पर जर्नल स्टडीज़ के साथ करंट अफ़ेयर्स के ऑडियो नोट्स भी सुनने को मिलेंगे.

विश्वकांत और दिवाकर PrepAud के ज़रिए न सिर्फ़ कम क़ीमत पर सिविल सेवा की तैयारी करा रहे हैं, बल्क़ि सर्विंग ऑफ़िसर और एस्पिरेंट्स के बीच की खाई को पाटने का भी काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: UPSC Success Story: अनाथालय से लेकर IAS बनने तक, पढ़ें मोहम्मद शिहाब की संघर्ष भरी दास्तां