प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए विपक्षी दलों के साथ हुई. इस बैठक की इस बैठक में लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत मिले हैं. बताया जा रहा है कि बैठक में पीएम मोदी ने कई सुझाव दिए और विपक्षी दलों ने भी लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर उनके सामने अपने विचार रखे. ऐसे में कहा जा रहा है कि ऐसा लॉकडाउन बढ़ना संभव है.
Situation in country is akin to a ‘social emergency’; it has necessitated tough decisions and we must continue to remain vigilant. States, District administrations and Experts have suggested extension of Lockdown to contain spread of the virus: PM during interaction with MPs https://t.co/UcFwyPlgQA
— ANI (@ANI) April 8, 2020
इस बीच उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा कदम उठाया है. योगी सरकार ने यूपी के 15 सबसे अधिक कोरोना से संक्रमित ज़िलों के हॉटस्पॉट को बुधवार रात 12 बजे से 30 अप्रैल तक सील करने का फ़ैसला किया गया है.
#UPDATE Districts which have 6 or more cases are Agra, Lucknow, Ghaziabad, Gautam Budh Nagar, Kanpur Nagar, Varanasi, Shamli, Meerut, Bareilly, Bulandshahr, Basti, Saharanpur, Maharajganj & Sitapur. Lockdown will be observed in the hotspots in these dists: Addl Chief Secretary pic.twitter.com/eQBIoOCuKe
— ANI UP (@ANINewsUP) April 8, 2020
यूपी सरकार ने जिन 15 ज़िलों को सील करने का फ़ैसला लिया है वो हैं लखनऊ, आगरा, गाज़ियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, कानपुर, वाराणसी, शामली, मेरठ, बरेली, बुलंदशहर, फ़िरोज़ाबाद, महाराजगंज, सीतापुर और सहारनपुर. इन दौरान इन 15 ज़िलों के हॉटस्पॉट जगहों को चिन्हित कर उन्हें 13 अप्रैल तक के लिए पूरी तरह से सील करने का फ़ैसला किया गया है.
इस दौरान दुकानें, पेट्रोल पंप, एटीएम सभी बंद रहेंगे. चिन्हित इलाकों में लोग सिर्फ़ कंट्रोल सेंटर में फ़ोन करके सामान मंगवा सकते हैं. ऐसे में ये साफ़ हो गया है कि सिर्फ़ दुकान वाले ही सामान आपके घर तक पहुंचा पाएंगे, ग्राहक अपने घर से बाहर नहीं जा सकते हैं. अब इन ज़िलों के हर चौक चौराहों, व नुक्कड़ को भी सील कर वहां पुलिस तैनात कर दी जाएगी.
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने कहा कि यूपी में तबलीगी जमात में बहुत सारे लोगों में कोरोना के पॉजीटिव रिपोर्ट आयी है. उनके नाते संक्रमण बहुत तेज़ी से बढ़ा है. राज्य में 340 लोगों की रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है. जिस तरह से यूपी में कोरोना के मामले बढे हैं उसके लिए तबलीगी जमात के लोग भी ज़िम्मेदार हैं.
सील का मतलब आवश्यक सेवाओं को छोड़कर किसी को भी कर्फ़्यू पास जारी नहीं किये जाएंगे. सिर्फ़ ज़रूरी सेवाओं के अलावा किसी को भी घर से निकलने की इजाज़त नहीं होगी. जिन लोगों को पास जारी किए गए थे उन्हें निरस्त किया जाएगा.अब सिर्फ़ स्वस्थ्य, पुलिस व अन्य बहुत अति आवश्यक कार्यों में लगे लोगों का ही पास नया बनेगा. इन ज़िलों के बॉर्डर भी पूरी तरह से सील कर दिए जाएंगे.
इसके साथ ही पंजाब सरकार ने भी जारी कर्फ़्यू को 30 अप्रैल तक बढ़ने का फ़ैसला लिया है. पंजाब सरकार ने ही सबसे पहले अपने राज्य में कर्फ़्यू की घोषणा की थी. अब इसे 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है.