स्कूलों में हर किसी ने एचसी वर्मा की किताबें जरूर पढ़ी होंगी. प्रोफ़ेसर एचसी वर्मा की किताबों ने बहुत से बच्चों का जीवन आसान किया है. 

भौतिक विज्ञान, गणित और समाजिक कार्यों में विशिष्ट योगदान देने के लिए उन्हें पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. 

jagran

उनके 600 से अधिक भौतिक विज्ञान के ऐसे परीक्षण व प्रयोग हैं, जिनके ज़रिये स्कूल कॉलेजों के शिक्षक छात्र छात्राओं को आसानी से विज्ञान पढ़ा और समझा रहे हैं. 

आईआईटी कानपुर से एमएससी करने वाले प्रोफ़ेसर वर्मा ने 1994 में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के तौर पर यहां ज्वाइन किया था. उन्होंने यहां पर नैनो फ़ैब्रिकेशन, न्यूक्लियर फ़िज़िक्स, नैनो साइज मैगनेटिक मेटीरियल के क्षेत्र में कई शोध किए.   

booksellbuy

सेवानिवृत्त होने के बाद प्रोफ़ेसर वर्मा आईआईटी में एडजेंट फ़ैकल्टी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.