चीन का बनाया कोई प्रोडक्ट अगर नहीं चले, तो हम कह लेते हैं ‘चीनी आईटम चलता नहीं है’, लेकिन चीन वालों का कोई सामान ख़राब निकलता होगा तो तब वो क्या कहते होंगे? 

चीन में किसी बिल्डर ने लोगों के रहने के लिए घर बनाया और उसे बेचते वक़्त लोगों को वादा किया कि उनका घर ‘पार्क व्यू’ वाला है, मतलब घर के किसी कोने से पार्क दिखेगा. जो पर्चे बांटे गए उसमें पार्क से जुड़े चीनी भाषा की प्रसिद्ध वाक्य को भी लिख दिया गया- The Days Pass Slowly, As You’ve Fallen Into Peach Blossom Land. 

businessinsider.sg

जब लोग घर में रहने आए, तो उन्हें पार्क तो मिला नहीं, ऊपर से स्विमिंग पूल के नाम पर स्विमिंग पूल जैसी दिखने वाली प्लास्टिक बिल्डिंग के सामने चिपका दी. नकली स्विमिंग पूल असली दिखे इसलिए उसको पार करने के लिए नकली पुल भी बनाया गया. 

mothership.sg

स्थानीय मीडिया से बात करते हुए घर ख़रीदने वाले लोगों ने अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की. 

क्या मैं ब्लू पानी के बीच में खड़ा हो जाऊं, जो असल में है ही नहीं. न यहा पत्थर है, न पौधे हैं.

हालांकि इस बिल्डिंग को बनाने वाली रियल स्टेट कंपनी Changsha Shiji Yujing Real Estate का कहना है कि उसने किसी से पार्क व्यू देने का वादा नहीं किया था और बिल्डिंग को चीन के सरकार द्वारा जारी किए गए नियमों के आधार पर ही बनाया गया है.