गणतंत्र दिवस के मौक़े पर दिल्ली में किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकाली. ये परेड 12 बजे शुरू होनी थी और 5 ख़त्म. लेकिन ये तय समय से पहले शुरू हुई. हज़ारों की संख्या में ट्रैक्टर पर बैठे किसान दिल्ली की सीमा को पार कर शहर आए.
इस दौरान पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठी चार्ज की. एक तरफ पुलिस किसानों को लाठी मार रही थी, वहीं दूसरी तरफ किसानों ने उन्हें इंसानियत का पाठ पढ़ा डाला.
किसानों ने दिल्ली पुलिस के एक जवान को भीड़ के गुस्से का शिकार होने से बचाया.
#WATCH: Protesting farmers rescue Delhi Police personnel by a section of protesters attempting to assault him at ITO in central Delhi | Track today’s latest news here: https://t.co/rONa25YGr8 pic.twitter.com/7w0AbAMyzy
— Economic Times (@EconomicTimes) January 26, 2021
इसके अलावा उन्होंने दिल्ली के इंद्रप्रस्थ पार्क में ट्रैक्टर परेड में फंसी एक एंबुलेंस को रास्ता दिया. किसानों ने मदद का हाथ बढ़ाते हुए एम्बुलेंस के लिए रास्ता बनाया और उसे जल्द से जल्द भीड़ से निकलने में हेल्प की.
Farmers make way for ambulance stuck in #tractorrally
— NDTV (@ndtv) January 26, 2021
(📍: Indraprastha Park on Outer Ring Road, east Delhi) pic.twitter.com/m127NXFia1
किसानों ने दिल्ली समेत दूसरे राज्यों में भी 3 कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया. दूसरे राज्यों में भी टैक्टर परेड और रैलियां की गई.