अगर आप नौकरी बदलने की सोच रहे हैं और आपको अपने पीएफ़ अकाउंट की चिंता सता रही है, तो आपके लिए एक राहत की ख़बर है. अब से नौकरी बदलते ही आपका पीएफ़ अकाउंट खुद-ब-खुद ट्रांसफ़र कर दिया जाएगा.

प्रोविडेंट फंड कमिश्नर वीपी जॉय ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि ‘अगले महीने से जब आप जॉब बदलेंगे तो आपका पीएफ़ अकाउंट खुद ट्रांसफ़र हो जाएगा. ये सबकुछ आधार नंबर के ज़रिए होगा, साथ ही EPFO को कर्मचारियों के लिए और बेहतर बनाने के लिए भी कई कदम उठाए जा रहे हैं.’

उन्होंने ये भी कहा कि ‘नौकरियां बदले जाने की स्थिति में बहुत से पीएफ़ खाते बंद करा दिए जाते हैं. इसके बाद उनमें से कुछ खातों को फिर से खुलवाया जाता है और कई तो नहीं भी खुलते हैं. हम इसी स्थिति में बदलाव लाना चाहते हैं. हम नहीं चाहते कि खाताधारक अपने खाते बंद करवाएं. पीएफ़ खाता स्थायी होता है और कर्मचारी अपनी सामाजिक सुरक्षा के मद्देनज़र इसे हमेशा बनाए रख सकता है.’

टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए फंड कमिश्नर वीपी जॉय ने कहा कि पीएफ़ खातों को आधार से लिंक किया जा रहा है. आधार से लिंक होने के बाद पीएफ़ खाता Permanent हो जाएगा, जिसको भविष्य में बदलने करने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी.