नागरिकता संशोधन क़ानून के विरोध में भारत के विभिन्न राज्यों में प्रदर्शन हो रहे हैं, जिस वजह से कई राज्यों में धारा-144 लागू कर दिया गया है. राज्य प्रशासन ने पूरे उत्तरप्रदेश में निषेधाज्ञा लागू कर दिया है. दिल्ली और कर्नाटक के कुछ इलाकों में भी धारा 144 लागू है.
निषेधाज्ञा के बावजूद दिल्ली के कई इलाकों में प्रदर्शनकारी इकट्टा हो रहे हैं. प्रदर्शन का मुख़्य केंद्र लाल क़िला का इलाका है.
प्रदर्शन में हिस्सा लेने की वजह से पुलिस ने स्वाराज पार्टी के नेता योगेंद्र यादव को हिरासत में ले लिया है. बंगलुरु में जाने-माने इतिहासकार रामचंद्र गुहा भी पुलिस की हिरासत में हैं.
@Ram_Guha at a peaceful protest in Town Hall #Bengaluru: our paranoid rulers in Delhi are scared#Section144 #CAAProtest pic.twitter.com/JQ26G4ienj
— Arpita Raj (@arpitaraj92) December 19, 2019
विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने कई स्टेशन को बंद कर दिया है, जिसकी वजह से लोगों को परेशानी हो रही है.
Security Update
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) December 19, 2019
Entry & exit gates of Rajiv Chowk are closed. Interchange facility is available at this station.
देश की राजधानी के कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवा रोक दी गई है.
#Breaking: Airtel suspends mobile internet in several parts of #Delhi #ITCard pic.twitter.com/7RBPcyUouY
— India Today (@IndiaToday) December 19, 2019
बता दें कि नागरिकता क़ानून के विरोध में वामपंथी पार्टियां, मुस्लिम संगठन, फ़ॉरवर्ड ब्लॉक और कई अन्य संगठनों ने शुक्रवार को भारत बंद करने का आह्वान किया है. इस बंद का कई विपक्षों दलों ने भी समर्थन किया है.