लड़ाई
बहुत बड़ी लड़ाई
PUBG का मैदान!

वीडियो गेम तो कई आए और गए, पर PUBG जैसी दीवानगी किसी और गेम के लिए देखने को नहीं मिली. PUBG Mobile को 30 मिलियन (चीनी भाईयों को काउंट नहीं किया है) लोग रोज़ यूज़ करते हैं.
PUBG की दीवानगी इतनी है कि जम्मू कश्मीर के एक जिम ट्रेनर को मेंटल हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ा.
अक्टूबर 2018 में PUBG Mobile Campus Championship का आयोजन किया गया, जिसमें कई गेम लवर्स ने हिस्सा लिया.

Times Now के अनुसार, Tencent Games और PUBG Corp मिलकर Oppo PUBG Mobile India Series 2019 का आयोजन कर रहे हैं. ये देश का पहले ऑफ़िशियल ओपन टू ऑल टूर्नामेंट होगा.

इस चैंपियनशिप को जीतने वाले को 1 करोड़ रुपए का ईनाम दिया जाएगा. भारत का कोई भी व्यक्ति इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकता है, बशर्ते उसके पास Level 20 से ऊपर का PUBG Mobile Account हो.
तो देर किसी बात की है, अपने Squad को इकट्ठा करो और शुरु कर दो तैयारियां.