अगर आप सुबह उठते-उठते ही PUBG के लिए बंदूक उठा लेते हैं और ब्रेकफ़ास्ट में ‘चिकन डिनर’ खा कर ही आपको चैन पड़ता है, तो जयपुर में ख़ास आपके लिए एक PUBG थीम पर आधारित एक रेस्टोरेंट खुला है, जहां आपको ‘चिकन डिनर’ के लिए ख़ून-खराबा नहीं करना पड़ेगा.

LiteraryBadass
LiteraryBadass

मुख्यद्वार पर ही आपको घास का मैदान मिलेगा, भीतर मिलिट्री प्रिंट के सोफ़े और मेज़ होगी जीप जैसी. यहां लाल वाले ड्रॉप बाक्स भी होंगे, लेकिन उसमें फ़्री में कुछ भी नहीं मिलेगा!

BetechnicalB
@fanty___
@fanty___
@fanty___

मैप पर लोकेशन मार्क कर लो, अगला ड्रॉप यहीं होना चाहिए.