हमारे देश में पब्लिक टॉयलेट्स (Public Toilets) की स्थिति किसी से छिपी नहीं है. ख़ास तौर पर महिलाओं को पब्लिक टॉयलेट्स का इस्तेमाल बेहद सोच-समझ कर करना पड़ता है. उन्हें डर रहता है कि कई इसके यूज़ करने से उन्हें UTI यानि यूरिन इंफ़ेक्शन न हो जाए. अगर टॉयलेट साफ़-सुथरे हों, तो इसका डर शायद कुछ कम भी लगे. लेकिन आमतौर पर हर महिला को अपनी ज़िंदगी में ऐसी कंडीशन ज़रूर फ़ेस करनी पड़ी होगी, जहां उसका पब्लिक टॉयलेट में एंट्री लेते ही मूड ख़राब हो गया होगा. कभी वाशरूम में आसपास टॉयलेट पेपर बिखरे पड़े होते हैं, तो कभी उसका फ़्लश बेकार होता है. इसके अलावा ऐसी तमाम गड़बड़ चीज़ें हैं, जो हमें पब्लिक टॉयलेट में देखने को मिल जाती हैं.

इन्हीं सारी प्रॉब्लम्स को उजागर करते हुए एक महिला ने ट्विटर पर भारत में पब्लिक टॉयलेट्स (Public Toilets In India) की स्थिति के बारे में बात की है. साथ ही उन्होंने ये भी शेयर किया है कि महिलाओं पर इसका सबसे ज़्यादा प्रभाव क्यूं पड़ता है.
Public Toilets In India
दरअसल, अंकिता भातखंडे नाम की एक ट्विटर यूज़र ने शेयर किया,
बतौर एक महिला जिसको ऐसी जॉब में काम करते हुए एक दशक हो गया, जिसमें फ़ील्ड पर होना ज़रूरी है. इस केस में भारत में पब्लिक टॉयलेट की स्थिति भयावह है. हर बार जब भी आप यात्रा करते हों, चाहे कोई भी जगह हों. आपको टॉयलेट जाने से डर लगता है.
As a woman who has spent about a decade working in a job that requires being on the field, the state of public toilets in India is really appalling. Every time you travel, irrespective of the place, you dread the restroom visits.
— Ankita Bhatkhande (@ankitab1492) July 19, 2022
A THREAD
अंकिता आगे बताती हैं कि हालात ख़राब होने के चलते महिलाओं को पब्लिक वाशरूम ना जाने के लिए क्या-क्या चीज़ें करनी पड़ती हैं. वो कहती हैं, “या तो आप कम पानी पीते हैं और डीहाईड्रेशन या बाकी हेल्थ इश्यूज़ को रिस्क में डालते हैं या फिर किसी तरह ख़राब रख-रखाव वाले गंदे टॉयलेट्स को यूज़ करना पड़ता है. किसी में पानी नहीं होता, कोई बिना डस्टबिन के होते हैं और काफ़ी टॉयलेट्स में दरवाजों पर लॉक नहीं लगा होता है.” (Public Toilets In India)
उन्होंने आगे ऐसी बात बताई, जिससे शायद सभी महिलाएं रिलेट कर पाएंगी.
भारत में हर महिला ने स्क्वाटिंग और उसी समय दरवाज़े को पकड़ने की स्किल सीख़ ली है. यहां तक स-शुल्क शौचालय भी बेहतर नहीं हैं. उसमें फ़र्क बस इतना है कि वहां पानी वाले नल बंद नहीं होते हैं, जिस वजह से वहां के फ़्लोर हर समय गीले रहते हैं (वो आप पर पैसे देने के लिए पानी फेंकते हैं).
Every woman in India has somehow learnt the skill of squating and holding the door at the same time. Even the paid restrooms are no better. The only difference is that the water taps won’t close there leading to terribly wet floors (they throw the water at you for paying )
— Ankita Bhatkhande (@ankitab1492) July 19, 2022
ये भी पढ़ें: घर में नहीं था शौचालय, तो इस गर्भवती महिला ने 3 दिन तक खुदाई कर खोद दिया गड्ढा
जब महिलाएं बस में ट्रैवल कर रही हों, तो उनके लिए मुश्किलें दोगुनी हो जाती हैं. इस बारे में अंकिता बताती हैं,
लॉन्ग रूट बस अपनी पूरी जर्नी में सिर्फ़ एक या दो बार रुकती हैं और महिलाओं को पूरे रास्ते अपनी टॉयलेट करने की ज़रूरत को कंट्रोल करना पड़ता हैं. वहीं, दूसरी तरफ़ आदमी कहीं भी हाईवे पर उतरकर ख़ुद को राहत दे सकते हैं. ये सब कब बदलेगा? मुझे नहीं पता. लेकिन दुःख की बात ये है कि ये समस्या काफ़ी बड़ी है और इस पर कोई चर्चा नहीं करता. इस बारे में कोई राजनेता या नौकरशाह बात नहीं करते, क्योंकि वो ज़्यादातर आदमी होते हैं और वो इस “छोटे मुद्दे” के बारे में सोचने के लिए काफ़ी अमीर हैं.
Long route buses will stop only once or twice in the entire journey and women are supposed to control in case they wish to pee. Men on the other hand can randomly get off at a highway and relieve themselves.
— Ankita Bhatkhande (@ankitab1492) July 19, 2022
अंकिता के इस ट्वीट पर काफ़ी लोगों ने अपने रिएक्शन दिए हैं. काफ़ी सारी महिलाओं ने इस प्रॉब्लम से ख़ुद को रिलेट किया है. आइए आपको दिखाते हैं इस पर यूज़र्स की प्रतिक्रियाएं.
It is not a petty issue. It is an extremely difficult issue.
— HowLongBeforeImSuspended? (@palltu) July 20, 2022
A clean, working toilet requires:
1) Treated running water
2) sewage disposal
3) electricity
4) land – that won’t generate rent
5) cleaning staff
6) soap
7) plumber for fixture repair.
Do we have the money?
So so so agree Ankita. It is a huge issue and if you mention it or ask why there aren’t toilets (like I have several times) you are treated as a troublemaker. I have learnt to go without water for entire days when I am travelling into the mountains or even to another town.
— vanitakohlikhandekar (@vanitakohlik) July 20, 2022
Thank you for raising this painful issue. Wish more people would speak about it. Usually I control & then try to find nearest hotel/restaurant & then behave like i have come to get some info but actually it's just to pee in a clean loo. But it feels wrong & not an entitlement 😬
— Radhika (@Radhika_7_10) July 20, 2022
Whatever public toilets we have they are not even maintained properly. This is a huge governance issue, but also a matter of civic sense. Cleaning after oneself is such an anathema to most users, partly due to deep ingrained caste prejudices.
— Tapoja Chaudhuri (@TapojaTapoja) July 20, 2022
ये भी पढ़ें: 19 साल से सार्वजनिक शौचालय में रहने को मजबूर है 65 वर्षीय महिला, पेंशन के लिए काट रही है चक्कर
इस समस्या का जल्द से जल्द निदान किए जाने की ज़रूरत है.