जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए CRPF आतंकी हमले के बाद से हर भारतीय शोक में है. इस आतंकी हमले में 42 जवान शहीद हुए हैं और कई ज़िंदगी के लिए लड़ रहे हैं. शहीदों के परिजन इस वक़्त जिस मन:स्थिति में हैं, उसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते. इसी बीच आतंकी हमले में शहीद हुए बिहार के भागलपुर के शहीद रतन ठाकुर के पिता ने जो बयान दिया है, उसे सुनने के बाद हर किसी का मन उन्हें सैल्यूट करने को करेगा.
उन्होंने कहा है कि वो अपने देश के लिए दूसरे बेटे को भी क़ुर्बान करने को तैयार हैं, लेकिन पाकिस्तान को सबक सिखाया जाना चाहिए.
एएनआई को दिए बयान में उन्होंने कहा, ‘मैंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने एक बेटे को क़ुर्बान कर दिया है. मैं अपने दूसरे बेटे को भी लड़ने के लिए भेजने को तैयार हूं, लेकिन पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए.’
CRPF Personnel Ratan Thakur’s (who lost his life in #PulwamaTerrorAttack ) father in Bhagalpur: I have sacrificed a son in Mother India’s service, I will send my other son as well to fight, ready to give him up for Mother India, but Pakistan must be given a befitting reply.#Bihar pic.twitter.com/rI6cM38Agh
— ANI (@ANI) February 15, 2019
इस आतंकी हमले में केरल के सीआरपीएफ़ के जवान वी.वी. वसंथकुमार भी शहीद हुए हैं. उनके परिवार ने भी उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए, उनकी शहादत पर गर्व होने की बात कही है.
आतंकवादियों की इस कायराना हमले की चारों तरफ़ निंदा हो रही है. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जानकारों का कहना है कि इस वारदात के पीछे पाकिस्तान का हाथ है, जो आतंकियों को पनाह देता है.
आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की बात कुबूल की है. आतंकियों ने जम्मू से श्रीनगर जा रहे क़रीब 3000 जवानों के काफ़िले को एक आईइडी से भरी कार को टक्करा दिया था. उसके बाद कुछ आतंकियों ने जवानों पर गोलियां भी चलाई थी.
#WATCH PM Modi says, “Main aatanki sangathanon ko kehna chahta hun ki woh bahut badi galti kar chuke hain, unko bahut badi kemaat chukani padegi.” pic.twitter.com/XBL9YLZrVC
— ANI (@ANI) February 15, 2019
पीएम मोदी ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आतंकवादियों ने बहुत बड़ी ग़लती कर दी है और उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी. वहीं पाकिस्तान ने इस हमले में अपना हाथ होने की बात को सिरे से नकार दिया है.