पुणे के वारजे-मालवाड़ी क्षेत्र में दो बच्चों को सड़क पर सरेआम पीटने के साथ ही उन्हें नंगा करके घुमाया गया. इस घटना को देख रहे लोगों की संवेदना का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीच-बचाव करने के बजाय लोग अपने मोबाइल से घटना को फ़िल्मा रहे थे.

ख़बरों के मुताबिक दोनों बच्चे 14 साल के हैं और उन आरोप था कि वो किसी लड़की को छेड़ रहे थे. ये मामला उस समय सामने आया, जब बच्चों के वीडियो सोशल मीडिया पर आये.
#WATCH Pune: 2 boys beaten & paraded naked by group of men after they allegedly molested a girl.4 arrested in connection with this act(16/5) pic.twitter.com/SmvcNC979Y
— ANI (@ANI_news) May 19, 2017
इस बाबत एक लड़के की मां ने पुलिस स्टेशन में FIR भी करवाई है, जिसके बाद 4 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. गिरफ़्तार किये गए लोगों में लड़की का पिता भी है, जिसका कहना है कि ‘ये लड़के पिछले कई दिनों से उसकी बेटी को परेशान कर रहे थे.’ वहीं लड़के की मां का कहना है कि ‘उनका बेटा लड़की को कैसे छेड़ सकता है, क्योंकि वो लड़की कई बार उनके घर आ चुकी थी.’ पुलिस के अनुसार लड़की, लड़कों के साथ ही पढ़ती है और उन्हें अच्छी तरह से जानती थी.