बधाई हो! 

The Ministry of Housing and Urban Affairs ने सालाना लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें नवी मुंबई और ग्रेटर मुंबई के साथ-साथ पुणे को शीर्ष स्थान पर रखा गया है. इसका मतलब ये है कि भारत के 111 शहरों की इस सूची में रहने के लिये पुणे सबसे अच्छी जगह है. वहीं इस लिस्ट में देश की राजधानी दिल्ली को हमेशा की तरह 65वां स्थान हासिल हुआ.  

रिपोर्ट के अनुसार, शहरों की ये सूची 4 मापदंड शासन, सामाजिक संस्थाओं, आर्थिक एवं भौतिक अवसंरचना को मद्देनज़र रखते हुए जारी की जाती है. ताकि वहां मूल रूप से रहने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो. इसके साथ ही नागरिकों को दिन-प्रतिदिन के जीवन के लिए सबसे आरामदायक विकल्प भी मिल सकें.  

शासन के हिसाब से नवी मुंबई, तिरुपति, और करीमनगर (तेलंगाना) ये तीन शहर टॉप पर रहे, तो वहीं आर्थिक कारकों की श्रेणी में चंडीगढ़, अजमेर और कोटा शामिल था. इसके अलावा Infrastructure के मामले में तिरुपति, तिरुचिरापल्ली और नवी मुंबई से आगे रहा. वहीं भौतिक सुख-सुविधाओं के हिसाब से देखा जाए, तो टॉप तीन शहरों में ग्रेटर मुंबई, पुणे और ठाणे अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे.  

East Or West 

Pune Is The Best! 

Source : Whatshot