कोरोना महामारी के चलते भले ही 2020 लोगों के लिए आर्थिक और मानसिक रूप से बहुत मुश्किलों भरा रहा है. लेकिन ‘भारतीय शहर ख़ुशहाली रिपोर्ट 2020’ के मुताबिक़ पुणे बना महारष्ट्र का सबसे ख़ुशनुमा शहर, जबकि 12वें स्थान के साथ देश के सबसे सुखी शहरों में भी हुआ शुमार. 

abhibuscommunity

पुणे भारत के सबसे ख़ुशनुमा शहरों में 12वें स्थान पर है. वहीं मुंबई 21वें स्थान पर है, तो नागपुर 17वें स्थान पर है. ये सर्वे अक्टूबर 2020 से नवंबर 2020 के बीच हुआ था. 

hdfclife

देश की बात करें तो पंजाब का लुधियाना शहर देश का सबसे सुखी शहर है. इसके बाद दूसरे नंबर पर अहमदाबाद, जबकि चंडीगढ़ तीसरे स्थान पर रहा. इसके अलावा हैदराबाद, सूरत और नई दिल्ली जैसे शहर भी इस सूची का हिस्सा हैं.

वो कारण जो प्रसन्नता सूचकांक (Index) का फ़ैसला करते हैं वो हैं व्यक्ति की उम्र, पढ़ाई, कमाई और एक न्यूनतम आरामदायक जीवन जीने के लिए सामान्य सुविधाओं का होना.