हमारे देश में रिश्वत लेना और देना दोनों ही ग़ैरक़ानूनी हैं. मगर बावजूद इसके सरकारी अधिकारी और आम जनता दोनों को इसका हिस्सा बनना पड़ता है. इसमें दोष दोनों का ही है.

इन दिनों पुणे की एक महिला ट्रैफ़िक कांस्टेबल का रिश्वत लेते एक वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है. वीडियो में दो महिलाएं ट्रैफ़िक नियमों का उल्लंघन करते हुए महिला पुलिसअधिकारी की जेब में पैसे रखती दिखाई दे रही हैं.

घटना 15 दिसंबर की पुणे के पिम्परी इलाक़े की बताई जा रही है. घटना का वीडियो सामने आने के बाद इलाक़े के DCP सुधीर हिरेमठ ने आरोपी महिला कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है.

इस संबंध में DCP सुधीर हिरेमठ का कहना है कि, “हमें सोशल मीडिया से घटना का वीडियो प्राप्त हुआ है. ये साईं चौक का वीडियो है. हालांकि, इस मामले में विभागीय जांच चल रही है, लेकिन हमने कांस्टेबल को सेवा से निलंबित कर दिया है. ये उन पुलिस कर्मियों को एक स्पष्ट संदेश देता है जो अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए ऐसे काम करते हैं.”