भारत-पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव से अलग पंजाब पुलिस ने सीमा के पास अटारी में फंसे करीब 50 पाकिस्तानी नागरिकों को खाना खिलाकर भाईचारे की मिसाल पेश की. दरअसल दोनों देशों के बीच तनाव के चलते पाकिस्तान सरकार ने गुरुवार को समझौता एक्सप्रेस रद्द कर दी थी.
ख़बरों के मुताबिक़ पिछले कुछ दिन से करीब 40 से 50 पाकिस्तानी यात्री अटारी रेलवे स्टेशन पर फंसे हुए थे. भारत में अपने रिश्तेदारों से मिलने आये ये सभी लोग रेल सेवा के शुरू होने का इंतज़ार कर रहे थे, ताकि अपने देश वापस जा सकें.
जब प्रशासन को इसकी ख़बर लगी तो पंजाब पुलिस ने खाना खिलाने के बाद अटारी-वाघा संयुक्त जांच चौकी के ज़रिये सभी पाकिस्तानी नागरिकों को सीमा पार करने का प्रबंध किया.
दरअसल, पाकिस्तान सरकार ने गुरुवार को दोनों देशों के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस को लाहौर रेलवे स्टेशन से रवाना नहीं होने दिया था. जिस कारण कई पाकिस्तानी नागरिक भारत में फंस गए थे.
जानकारी दे दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच समझौता एक्सप्रेस हफ़्ते में दो दिन सोमवार और गुरुवार को चलती है. ये ट्रेन लाहौर से पंजाब के अटारी तक चलती है. इसके अलावा समझौता एक्सप्रेस की एक लिंक ट्रेन यात्रियों को अटारी से दिल्ली लेकर आती है.