दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को देश-विदेश से ख़ूब समर्थन मिला रहा है. बॉलीवुड और खेल जगत से भी कई सेलेब्स किसानों के समर्थन में आगे चुके हैं. सेलेब्स के साथ-साथ अब आम लोग भी किसानों के हित में बात कर रहे हैं और उनकी मदद को आगे आ रहे हैं.

indiarightnownews

इसका ताज़ा उदाहरण पंजाब की एक शादी में देखने को मिला. पंजाब के मुक्तसर में हुई इस शादी ने लोगों का ध्यान तब खींचा, जब शादी में आये मेहमानों से शगुन लेने से इंकार कर दिया गया. इंटरनेट पर शेयर किये गये वीडियो में एक शख़्स कहता है कि शादी में मौजूद सभी लोगों से अनुरोध है कि दूल्हा-दुल्हन को शगुन न दे. उसी शगुन को किसान डोनेशन बॉक्स में डाल दें.

आपके दिये हुए पैसों को दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों के लिये इस्तेमाल किया जायेगा. पैसों से किसानों के खाने-पीने और गर्म कपड़ों की व्यवस्था की जाएगी. शादी वाले दिन किसानों के हित में सोचना हर किसी के बस की बात नहीं. इस परिवार का दिल इतना बड़ा है कि शादी में भी ये लोग देश के अन्नदाताओं को नहीं भूले. दिल से सलाम!