पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली पुष्पा कोहली ने ‘सिंध पब्लिक सर्विस कमिशन’ द्वारा आयोजित प्रोविंसियल कॉम्पिटिटिव एग्जाम पास कर सिंध की पहली हिंदू महिला पुलिस अफ़सर बनी हैं.
ज़ियो न्यूज पाकिस्तान की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, पुष्पा कोहली को सिंध पुलिस में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के तौर पर तैनात किया गया है. सिंध पुलिस में शामिल होने वाली वो पहली हिंदू लड़की हैं.
मंगलवार को सबसे पहले पाकिस्तान के मानवाधिकार कार्यकर्ता कपिल देव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी थी-
‘पुष्पा कोहली हिंदू समुदाय की पहली लड़की बन गई हैं जिन्होंने ‘सिंध पब्लिक सर्विस कमिशन’ द्वारा आयोजित प्रोविंसियल कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन पास किया है और सिंध पुलिस में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) बनी हैं’.
Excellent News: Pushpa Kolhi has become the first girl from #Hindu community who has qualified provincial competitive examination through Sindh Public Service Commission and become Assistant Sub Inspector (ASI) in Sindh Police. More power to her! #WomenEmpowerment pic.twitter.com/EALTHCkeVP
— Kapil Dev (@KDSindhi) September 3, 2019
इसी साल जनवरी महीने में पाकिस्तान की हिंदू समुदाय की सुमन पवन बोदानी को ‘सिविल और जुडिशियल मजिस्ट्रेट कोर्ट’ में जज नियुक्त किया गया था.
पाकिस्तान में हिंदू समुदाय सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय माना जाता है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक़ वर्तमान में पाकिस्तान में करीब 75 लाख हिंदू रहते हैं. पाकिस्तान की अधिकतर हिंदू आबादी सिंध प्रान्त में रहती है.
पाकिस्तान जैसे देश में पुष्पा कोहली का असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर बनना अल्पसंख्यक समुदाय के लिए बड़ी बात है. पाकिस्तान में अक्सर अल्पसंख्यक समुदाय की लड़कियों से जबर्दस्ती शादी करने के लिए उन्हें अगवा कर उनका धर्म परिवर्तन करा दिया जाता है.
Excellent News: Pushpa Kolhi has become the first girl from #Hindu community who has qualified provincial competitive examination through Sindh Public Service Commission and become Assistant Sub Inspector (ASI) in Sindh Police. More power to her! #WomenEmpowerment pic.twitter.com/EALTHCkeVP
— Kapil Dev (@KDSindhi) September 3, 2019
Congratulations to my Hindu sister.
— Reni Ryzhest (@RRyzhest) September 3, 2019
more power to her 💪💪 we need more girls like her from our hindu community.
— Asim Ishfaq (@AsimIshfaq6) September 3, 2019
May all odds be in her favor .
— Al Freakcino (@xstential__) September 3, 2019
Tons of respect 👍
congratulations to her and best wishes for all other hindu girls of #Pakistan who are struggling for better life.
— पंकज (@Pankaj_Singh79) September 3, 2019
Congratulations 2 Pushpa Kohli her parents her family n 2 whole Kohli Hindu community
— Syed Sha Dil (@SyedShaDil1) September 3, 2019
We wish more Hindu boys n girls n frm other minorities must join govt svcs incl armed forces like Major Harcharn Singh of Pak army
May u good luck always