हर साल सोशल मीडिया से ले कर न्यूज़ चैनलों तक एक अफ़वाह उड़ती है कि फलाने दिन, फलाने समय पर धरती नष्ट हो जाएगी. हालांकि, अफ़वाह अब तक सिर्फ़ एक कोरी अफ़वाह ही रही है.

ऐसी ही ख़बरें एक बार फिर अपने पैर फैलाने लगी है कि 30 जून को धरती से एक बड़ा Asteroid टकराएगा, जिससे धरती के कई शहरों को नुकसान पहुंचने की संभावना है. इस बार ये कोई अफ़वाह नहीं, बल्कि Queen University के शोधकर्ताओं का निरीक्षण है. 

शोधकर्ता टीम का हिस्सा रहे Alan Fitzsimmons का कहना है कि ‘1908 में पहले भी एक ऐसा ही Asteroid साइबेरिया में गिरा था, जिसे Tunguska के नाम से भी पहचाना जाता है. इससे 2000 किलोमीटर के दायरे में सब कुछ नष्ट हो गया था.’

Fitzsimmons ने आगे कहा कि ‘ये संभावना है कि अगला Tunguska पहले वाले से भी ज़्यादा भयानक होगा.’ हालांकि, ये कहां नुकसान करेगा इस बारे में उन्होंने अभी साफ़ नहीं किया.