विंग कमांडर अभिनंदन अब इंडिया में हैं. 27 फ़रवरी को अभिनंदन पाकिस्तानी आर्मी के कब्ज़े में थे. जब एयरबैटल के दौरान उन्हें मिग-21 छोड़ना पड़ा था.
मिग-21 से निकलने से पहले उनका आख़िरी मैसेज था “R-73 Selected.”
एक मीडिया हाउस को विंग कमांडर अभिनंदन ने बताया कि उन्होंने ‘पाकिस्तान के F-16 जेट को गिराने के लिए R-73 मिसाइल का इस्तेमाल किया था.’
R-73 मिसाइल, अच्छी मिसाइल में शुमार है. लेकिन दुनिया के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि रूस के किसी मिग-21 विमान ने अमेरिका के F-16 को खदेड़ दिया हो.
बता दें कि ये सारा घटनाक्रम पुलवामा अटैक के बाद हुआ. पुलवामा अटैक के बाद इंडिया ने पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक की. जिसके बाद पाकिस्तान ने रिटैलिएशन किया.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़