दशहरे के मौके पर भारत को फ्रांस द्वारा निर्मित दुनिया का सबसे घातक जेट, राफ़ेल मिला. पहले विमान को रक्षामंत्री रजनाथ सिंह ने रिसीव किया, विमान का नाम ‘RB 001’ है. करार के हिसाब से भारत को 36 विमान मिलेंगे. इस श्रृंखला के दूसरे विमान की तस्वीरें इंटरनेट पर आ गई हैं और क्या कमाल लग रही हैं. इस विमान का नाम ‘RB 002’ है. 

India Today

राफ़ेल विमान से भारत की सामरिक शक्ति मज़बूत होगी. फ्रांस से ख़रीदे गए 36 विमानों को सबसे पहले चीन की बॉर्डर की ओर तैनात किया जाएगा और उसके बाद पाकिस्तान की ओर रुख़ किया जाएगा. 

India Today

राफ़ेल जेट को उड़ाने के लिए भारतीय वायुसेना अपने पुराने ‘गोल्डन ऐरोज़’ 17 स्क्वाड्रन को दोबारा से शुरू कर चुकी है. 

India Today

राफ़ेल में लगी मिसाइलें इसकी ख़ासियत बढ़ा देती हैं. इसमें लगे स्कैल्प और मीटिओर मिसाइलें गेमचेंजर साबित होंगी. 

India Today

अक्टूबर 2022 तक भारत को 36 राफ़ेल विमान मिल जाएंगे. इस डील के ऊपर 2016 में सहमती हुई थी. शरुआत से ही इस डील के साथ विवाद जुड़ा हुआ है. 2019 के आम चुनाव का एक मुद्दा भी राफ़ेल विमान था.