23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद ही राहुल गांधी ने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा देने की बात कही थी. लेकिन पार्टी के कार्यकारी समिति ने उसे मंज़ूर नहीं किया था. आज इस बात को डेढ़ महीने होने को हैं, राहुल गांधी आज भी अपने इस्तीफ़े पर अड़े हुए हैं.
बुधवार को राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के नाम एक खुली चिट्ठी लिखकर ये बताया कि वो किसी क़ीमत पर अपना इस्तीफ़ा वापस नहीं लेंगे. पार्टी के वर्किंग कमेटी को चाहिए कि वो नए अध्यक्ष का चुनाव जल्द से जल्द कर ले.
Congress President @RahulGandhi‘s message to Congress workers, supporters & well wishers. #RahulGandhiKaSandesh pic.twitter.com/TKvEsbrDJP
— Congress (@INCIndia) July 3, 2019
राहुल गांधी के अनुसार नए अध्यक्ष को चुनने में पहले की काफ़ी देरी हो चुकी है. उनका कहना है कि वो अध्यक्ष के चुनाव प्रकिया में हिस्सा नहीं लेंगे. ये काम समिति के सदस्यों को ही करना है, वो इसके लिए बैठक नहीं बुलाएंगे.
राहुल गांधी के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा की घोषणा के बाद से कांग्रेस के कई बड़े नेता राहुल गांधी से इस्तीफ़ा वापस लेने की लिए दबाव बना चुके हैं. कई जगह कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन भी कर रहे हैं. दिल्ली में धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं से मिलने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और अहमद पटेल भी पहुंचे थे.
Update-