जहां-जहां बड़े नेता चुनाव लड़ते हैं, वो सीटें ज़्यादा ख़बरों में होती हैं. इसी कारणवश अचानक से केरल का वायनाड संसदीय क्षेत्र ख़बरों में है. वहां की लेटेस्ट न्यूज़ ये है कि इस बार राहुल गांधी, राहुल गांधी के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ रह हैं.
गांजा फूक कर ये बात नहीं लिखी जा रही, सच में राहुल गांधी के ख़िलाफ़ राहुल गांधी चुनाव लड़ेंगे. विस्तार से समझाता हूं.
23 अप्रैल को वायनाड में चुनाव होने हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी वहां से चुनाव लडेंगे, इस बात की घोषणा हो चुकी थी. एक अन्य राहुल गांधी नाम के युवक हैं, जो निर्दलीय उस सीट से चुनाव में खड़े हुए हैं, उनका पूरा नाम राहुल गांधी के. ई है.
इतना ही नहीं, राहुल गांधी के नाम से मिलते जुलते नाम वाले रागहुल गांधी भी यहां से प्रत्याशी होंगे, यानी वायनाड में दो राहुल और एक रागहुल के बीच भी मुक़ाबला होगा.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,, राहुल गांधी के. ई के भाई का नाम राजीव गांधी है, जो कि कांग्रेस वाले राहुल गांधी के पिता का नाम है. इसके पीछे वजह बताई जा रही है कि राहुल गांधी के. ई के पिता कांग्रेसी थे और गांधी परिवार के फ़ैन थे.
माना जा रहा है कि इन मिलते-जुलते नामों की वजह से वायनाड की जनता वोटिंग के दिन कन्फ़ूजिया सकती है.