ये 23 सेकंड की वीडियो देख कर आपके रौंगटे तो खड़े नहीं होंगे, लेकिन देश की कानूनी व्यवस्था पर तरस और गुस्सा ज़रूर आएगा. ये वीडियो ओडिशा के बालासोर शहर की है. ये आदमी जो मार खा रहा है, वो एक दिव्यांग है और जो इसे मार रहे हैं वो पुलिस महकमे के दो जाहिल पुलिस कर्मी हैं. हुलिए से गरीब दिखने वाले इस दिव्यांग पर आरोप है कि इसने किसी का मोबाइल चुराया है. शायद पुलिस वालों के लिए इसका हुलिया ही, इसके चोर होने का सबूत बन गया. तभी इसे इतनी बुरी तरह रौंदने लगे और वो भी बिना सबूत के. इस दिव्यांग के पास मोबाइल तो नहीं मिला, लेकिन इन जाहिलों को कुछ पल की संतुष्टि ज़रूर मिल गई कि चलो, हमने कार्यवाही तो की!
#WATCH Specially abled man thrashed by Railway Police in Balasore(Odisha) for allegedly stealing a mobile phone (3.1.17) pic.twitter.com/niiqNo3gAV
— ANI (@ANI_news) January 8, 2017