कोरोना वायरस के बढ़ते मरीज़ों की संख्या को देखते हुए देश में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. इसका मतलब ये है कि इस दौरान सभी ट्रेन भी रद्द रहेंगी. इसी को देखते हुए रेलवे ने इस अवधि के दौरान बुक की गईं सभी 39 लाख टिकटों को रद्द कर दिया है.
रेल विभाग ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. रेलवे ने ये भी बताया है कि इस दौरान रद्द की गई सभी टिकटों का रिफ़ंड कैसे मिलेगा. अगर आपने 3 मई की अवधि के दौरान की रेल टिकट ले रखी है तो आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं है.
Passenger train services cancelled till 3rd May 2020
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) April 14, 2020
All ticket counters will remain closed
Advance online ticket booking stopped completely
Online cancellation facility will remain functional
Full refund for all cancelled tickets#IndiaFightsCorona https://t.co/MQ8ogodzrH pic.twitter.com/5K0dt4L3e7
IRCTC के मुताबिक, ऑनलाइन टिकट्स को यात्री अपनी आईडी से लॉग इन कर कैंसिल कर सकते हैं. उनका रिफ़ंड उनके वॉलेट/अकाउंट में अपने आप आ जाएगा. वहीं अगर आपने काउंटर से टिकट बुक किया है तो भी कोई दिक्कत नहीं. आप 31 जुलाई तक अपनी टिकट को कैंसिल कर रिफ़ंड प्राप्त कर सकते हैं.
इसी के साथ ही रेलवे ने एडवांस टिकटों की बुकिंग पर भी रोक लगा दी है. लॉकडाउन को बढ़ाए जाने के बाद 3 मई की रात 11:59 मिनट तक सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को भी रद्द कर दिया गया है.
News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.